- कल से शुरू होगा रिकॉर्ड प्लांटेशन के लिए गड्ढे खुदाई का काम

- मिशन प्लांटेशन के लिए थर्सडे को दिन भर चला बैठकों का दौर

- मिशन प्लांटेशन के लिए 15000 वॉलिंटियर्स जुटाने का है टारगेट

देहरादून, 'रिस्पना से ऋषिपर्णा' योजना के तहत ठीक 24 घंटे बाद रिस्पना के उद्गम से संगम तक प्लांटेशन कैंपेन शुरू होने वाली है। 19 मई को प्लांटेशन के लिए गड़्ढे खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। थर्सडे को इसे लेकर सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में मीटिंग्स का दौर जारी रहा और कैंपेन के लिए वर्कप्लान फाइनल किया गया।

उद्गम से संगम तक कैंपेन

रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए नदी के उद्गम से संगम तक प्लांटेशन का महाअभियान सैटरडे 19 मई से शुरू हो रहा है। डीएम एसए मुरुगेशन ने मिशन रिस्पना के रोडमैप के बारे में बताया कि अभियान के शुरुआती दौर में नदी के कैचमेंट एरिया - कल से शुरू होगा रिकॉर्ड प्लांटेशन के लिए गड्ढे खुदाई का काम

- मिशन प्लांटेशन के लिए थर्सडे को दिन भर चला बैठकों का दौर

- मिशन प्लांटेशन के लिए क्भ्000 वॉलिंटियर्स जुटाने का है टारगेट

देहरादून, 'रिस्पना से ऋषिपर्णा' योजना के तहत ठीक ख्ब् घंटे बाद रिस्पना के उद्गम से संगम तक प्लांटेशन कैंपेन शुरू होने वाली है। क्9 मई को प्लांटेशन के लिए गड़्ढे खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। थर्सडे को इसे लेकर सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में मीटिंग्स का दौर जारी रहा और कैंपेन के लिए वर्कप्लान फाइनल किया गया।

उद्गम से संगम तक कैंपेन

रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए नदी के उद्गम से संगम तक प्लांटेशन का महाअभियान सैटरडे क्9 मई से शुरू हो रहा है। डीएम एसए मुरुगेशन ने मिशन रिस्पना के रोडमैप के बारे में बताया कि अभियान के शुरुआती दौर में नदी के कैचमेंट एरिया ((उद्गम क्षेत्र Posted By: Inextlive