पिछले तीन साल से लटका दून की स्मार्ट रोड का काम जल्द शुरू होने के आसार हैं. पीडब्ल्यूडी पीआईयू स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट रोडों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं.

- दून में स्मार्ट रोड के कार्यों के लिए टेंडर जारी
- करीब 120 करोड़ से बनेंगी दून की चार सड़कें

देहरादून (ब्यूरो): पिछले तीन साल से लटका दून की स्मार्ट रोड का काम जल्द शुरू होने के आसार हैं। पीडब्ल्यूडी पीआईयू स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट रोडों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। 15 दिसंबर स्मार्ट रोड के टेंडर खुल जाएंगे। दिसंबर आखिरी तक निर्माण कंपनी को कार्य अवार्ड किया जाएगा। स्मार्ट रोड पर तकरीबन 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वर्कप्लान हो रहा तैयार
पीआईयू निर्माण कार्यों को तेजी से करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है, ताकि प्राथमिकताओं के आधार पर निर्माण कार्यों को कम से कम समय में पूरा किया जा सके। स्मार्ट रोड करीब 7 मीटर चौड़े होंगे, जबकि 1.8 मीटर के फुटपाथ बनाए जाएंगे। सड़कें फुलवारी और प्लांटेशन से सजाई जाएंगी। स्मार्ट सड़कों के निर्माण पर तकरीबन 120 करोड़ के खर्च होने का अनुमान है।

120 करोड़ में बनेंगी स्मार्ट सड़कें
दून में स्मार्ट सिटी की ओर से पहले फेज में घंटाघर की परिधि में विभिन्न रोडों पर 8.1 किमी। के रेडियस में स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा। पहली रोड घंटाघर से चकराता रोड, घंटाघर से राजपुर रोड, घंटाघर से गांधी रोड और ईसी रोड शामिल है। प्रत्येक रोड पर दो-दो किमी। सड़क स्मार्ट बनाई जाएगी, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं होंगी। यात्रियों को चलने के लिए जहां व्यवस्थित फुटपाथ होंगे वहीं रोड सेफ्ट के साथ वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।

ये सड़कों होंगी स्मार्ट
- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- गांधी रोड
- ईसी रोड

ये होगा स्मार्ट काम
- सड़कों का चौड़ीकरण,
- सड़क सुधार कार्य
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
- मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- फुटपाथ
- टेबिल टॉप
- चिल्ड्रन पार्क
- स्मार्ट पार्किंग
- अंडरग्राउंड केबलिंग
- ड्रेनेज पानी अंडरग्राउंड

स्मार्ट रोड के कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 15 दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। माह के आखिरी तक निर्माण कंपनियों को कार्य अवार्ड कर दिए जाएंगे। जनवरी पहले सप्ताह से निमार्ण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रवीन कुश, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (पीआईयू), स्मार्ट सिटी
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive