जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कांवली रोड से खुड़बुड़ा को जाने वाले काशीनाथ मार्ग पर कई दिनों से सीवर चैंबर चोक है.

- खुड़बुड़ा में काशीनाथ मार्ग में सीवर चैंबर कर रहा ओवर फ्लो, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं

देहरादून, ब्यूरो: कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिससे यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सीवर के गंदे पानी की स्मैल से आजिज आ चुके हैं। क्षेत्र के सोशल वर्कर मनमोहन सक्सेना ने 10 सितंबर को जल संस्थान में इसकी ऑन लाइन शिकायत की थी, जिसकी कंपलेन नंबर सीएन 0139710 है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान बजट न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है, जो चिंतनीय विषय है।

पैदल चलना हुआ दूभर
मन मोहन सक्सेना का कहना है कि इस संबंध में जल संस्थान में ऑन लाइन और आफ लाइन शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन जल संस्थान ने ओवर फ्लो कर रहे सीवर चैंबर को ठीक नहीं किया है। यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों के रोजाना सीवर के गंदे पानी से कपड़े खराब हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने जल्द सीवरेज का ट्रीटमेंट न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सीवर पाइप ब्रस्ट
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद जल संस्थान के सुपरवाइजर मौके पर तो आए पर अस्थाई कार्य करके चले गए। लोगों का कहना है कि सीवर चैंबर ठीक करने के बजाय अस्थाई तौर पर सवीर लाइन से पाइप नाली में डाला गया, जो ट्रक के टायर के नीचे आकर ब्रस्ट हो गया। इसके बाद जल संस्थान का कोई भी कर्मचारी सुध लेने नहीं पहुचा।

काशीनाथ मार्ग पर जैसवाल पान भंडार के पास सीवर का चैंबर लंबे समय से ओवर फ्लो कर रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है।
मन मोहन सक्सेना

जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा आम पब्लिक को झेलना पड़ रहा है। हम लगातार सीवर टैक्स दे रहे हैं। ऐसे में भी जल संस्थान का उदासीन रवैया बेहद चिंताजनक है। इस पर उच्चाधिकारियों को जल्द एक्शन लेना चाहिए।
संजय गोयल

दून में सरकारी सिस्टम पूरी तरह कोलेप्स है। पब्लिक की कोई सुनने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधि भी वोट के समय खूब चक्कर लगाते हैं, लेकिन आजकल चुनाव नहीं है, तो कोई भी जनप्रतिनिधि दिखाई नहीं दे रहा है न किसी को ये समस्या दिखाई दे रही है।
एनके सक्सेना

सीवर के गंदे पानी की बदबू से आस-पास के लोग परेशान हैं। स्कूली बच्चों समेत पैदल चलने वाले लोगों को यहां से गुजरना दूभर हो गया है। यदि जल्द सीवर चैंबर का ट्रीटमेंट नहीं हुआ, तो जनता अंदोलन को मजबूर होगी।
मोहित अग्रवाल

यह मामला संज्ञान में नहीं है। इस संंबंध में क्षेत्रीय अभियंता से जानकारी ली जा रही है। सीवर चैंबर को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।
आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive