- जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वाया रोड राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति

- राज्यपाल डॉ। केके पाल और सेशेल्स के राष्ट्रपति के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

DEHRADUN : सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति डैनी ऐंटॉनी फौरे अपने दो दिवसीय दौरे पर ट्यूजडे को दून पहुंचे। उनके सम्मान में दोपहर को राज्यपाल डॉ। केके पाल ने राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया। इस दौरान दोनों के बीच योग, पर्यटन, आर्थिकी, कृषि व हार्टिकल्चर विषयों पर चर्चा हुई। दोपहर बाद सेशेल्स के राष्ट्रपति मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने कैम्प्टी रोड स्थित फाइव स्टार होटल जेडब्लू मैरिएट में रात्रि विश्राम किया।

 

मसूरी में किया रात्रि विश्राम

ट्यूजडे को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी ऐंटॉनी फौरे दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके वेलकम के लिए राज्यमंत्री डॉ। धन सिंह रावत, चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी मौजूद रहे। मौसम खराब होने के कारण एयरपोर्ट से उनका काफिला सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचा। राजभवन में आयोजित राजकीय भोज के दौरान सेशेल्स के राष्ट्रपति और राज्यपाल डॉ। कृष्ण कांत पाल के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सेशेल्स के राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन से टूरिज्म को लाभ होगा। राज्यपाल डॉ। पाल ने सेशेल्स के राष्ट्रपति को ऐरोमेटिक प्लांट्स की लघु वाटिका के साथ ऐरोमेटिक प्लांट्स के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। राज्यपाल ने सेशेल्स के राष्ट्रपति को केदारनाथ की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। दोपहर बाद सेशेल्स के राष्ट्रपति वाया रोड मसूरी के लिए रवाना हुए। दून से लेकर मसूरी तक उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वेडनसडे को वे वापस दून आएंगे और एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Posted By: Inextlive