देहरादून,

विकासनगर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में स्थित लॉज में ठहरे नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। व्यक्ति को लॉज के बगल में स्थित होटल में काम करने वाले व्यक्ति ने अपने पहचान पत्र पर कमरा दिलवाया था। जिस कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने दूसरे के पहचान पत्र पर कमरे में ठहराने पर लॉज संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।

दरवाजा तोड़कर शव निकाला

सोमवार सुबह बाजार चौकी पुलिस को सूचना मिली कि नगर के मुख्य बाजार स्थित माधो लॉज के कमरे में ठहरा एक व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल रहा है। इस पर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं मय पुलिस बल के लॉज में पहुंचे। मौका मुआयना किया तो कमरा अंदर से बंद मिला। रोशनदान से देखा तो अंदर व्यक्ति फांसी लगाकर लटका हुआ मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। कमरे में मृतक के सामान की तलाशी ली, लेकिन पहचान संबंधी कुछ नहीं मिला। लॉज संचालक ने पुलिस को बताया कि बराबर के भोजनालय में नेपाली मूल के कर्मचारी प्रताप सिंह ने अपना परिचित बता कर रविवार की रात में कमरा दिलवाया था। प्रताप को कमरे में ठहरने वाले ने बताया था कि वह नेपाल से शिमला जाना चाहता है, पर लेट हो गया है। जिस वजह से मदद के तौर पर प्रताप ने बगल में ही लॉज में रुकवा दिया था। व्यक्ति ने सुबह सात बजे शिमला जाने के लिए उठाने के लिए प्रताप को कहा था। जब प्रताप सोमवार सुबह पहुंचा तो कमरा बंद था। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार लॉज प्रबंधक ने बगैर दूसरे के पहचान पत्र पर कमरा दे दिया था। जिस पर लॉज स्वामी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive