बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने से पूर्व वहां चल रही पंच पूजा के क्रम में बुधवार को दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए गए। इस दौरान बदरीनाथ धाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी हुआ। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जाने हैं।

देहरादून (ब्यूरो)। बदरीनाथ केकपाट बंद करने के लिए चल रही पंच पूजा के तहत बदरीनाथ मंदिर परिसर में स्थित भगवान आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी बंद किए गए। इस दौरान बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया।

चावल का लेप लगाया गया

भगवान आदि केदारेश्वर और भगवान शिव के वाहन नंदी की प्रतिमा पर पके हुए चावल का लेप लगाया गया। साथ आदि शंकराचार्य को भी अन्नकूट अर्पित किया गया। पंच पूजाओं के क्रम में गुरुवार को तीसरे दिन पूजा-अर्चना के बाद खडग पुस्तक को बंद कर दिया जाएगा। इस पुस्तक में मौजूद वेद ऋचाओं के आधार पर ही भगवान बदरी नारायण की नित्य पूजाएं संपन्न कराई जाती हैं। शीतकाल के दौरान यह पुस्तक तोषखाने (भंडार गृह) में रहती है और कपाट खुलने पर ही इसे वहां से बाहर निकाला जाता है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive