- 23 जनवरी को लच्छीवाला टोल बैरियर पर हुआ था हंगामा

देहरादून,

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में 23 जनवरी को लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर के पास सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं व किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। दिल्ली बॉर्डर पर हुए हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अब 23 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन कूच करने वाले किसानों व नेताओं पर नजरें गड़ाए हुए हैं। 23 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ व राजकीय कार्य में बाधा डालने वाले किसानों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से चिन्हित करने में जुटी हुई है। डोईवाला थाना इंचार्ज सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रैली के दौरान हंगामा व तोड़फोड़ मचाने वाले प्रदर्शनकारियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। उधर किसान नेता उमेद बोरा ने पुलिस पर शासन प्रशासन के दबाव में किसानों को धमकाने व शोषण करने का आरोप लगाया है।

Posted By: Inextlive