आईएमए के पासिंग आउट परेड की ट्यूजडे को होने वाली रिहर्सल के दौरान सिटी के कुछ इलाकों में ट्यूजडे सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक तक रूट डायवर्ट रहेगा। प्रेमनगर से सिटी के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट के ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा।


देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाने वाले सभी हैवी व्हीकल्स को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा। - टूव्हीलर्स और लाइट व्हीकल्स को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा। - विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी हैवी व्हीकल्स को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।- सेलाकुई, भाऊवाला, सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी फोर व्हीलर्स को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर से देहरादून आने वाले टूव्हीलर्स को प्रेमनगर से मीठी बेरी से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा। फोर व्हीलर्स को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

डायवर्ट प्वॉइंट- बल्लूपुर- कमला पैलेस- सेंट ज्यूड्स चौक- पंडितवाड़ी- प्रेमनगर- सुद्धोवाला- धूलकोट- धर्मावाला- हरबर्टपुर

Posted By: Inextlive