DEHRADUN: डोईवाला रेलवे स्टेशन के प्रेमनगर स्थित रेलवे फाटक पर एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई। इसी ट्रैक पर आ रही गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को सुरक्षा की दृष्टि से 500 मीटर पहले रोक दिया गया। उसके बाद रेलवे ट्रैक से किसी तरह गन्ने से भरी ट्रॉली को हटाया गया जिसके बाद ट्रेन देहरादून रवाना हुई।

ट्रैक्टर ट्रॉली का टूटा हिच

डोईवाला के प्रेमनगर रेलवे फाटक पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे चीनी मिल में आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का हिच टूट गया। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे फाटक के बीच ट्रैक पर ही फंस गई। रेलवे फाटक के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली को फंसी देख फाटक में तैनात राकेश कुमार ने इसकी जानकारी डोईवाला स्टेशन मास्टर को दी। क्योंकि इस ट्रैक से कुछ देर बाद गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को देहरादून जाना था। डोईवाला रेलवे स्टेशन मास्टर गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस घटना की जानकारी तत्काल मुरादाबाद कंट्रोल रूम के अलावा जीआरपी पुलिस देहरादून को दी। उन्होंने बताया कि जिस वक्त गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे ट्रैक पर फंसी थी उस वक्त तक गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस का ंसरो भी नहीं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रेमनगर रेलवे फाटक पर दोनों और लाल रंग का फ्लैग भी लगाया गया था जिससे दोनों ओर से आने वाली ट्रेन के चालक को सतर्क किया जा सके। उसके बाद ट्रेन को रेलवे फाटक से करीब 500 मीटर दूर अप होम सिग्नल के पास रोक दिया गया था। उसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को रेलवे लाइन से हटाकर करीब एक घंटे बाद ट्रेन को देहरादून रवाना कर दिया गया।

Posted By: Inextlive