- सीएम ने तीन दिवसीय 19वीं उत्तराखंड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया इनॉग्रेशन

- सीएम और डीजी अशोक कुमार की जोड़ी ने जीता उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप-2020 का पहला मैच

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संडे को परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में 19वीं उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप-2020 का आगाज किया। 19 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में राज्य के सभी 13 डिस्ट्रिक्ट्स से 200 से अधिक खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। चैंपियनशिप में विजयी होने वाली टीम फरवरी लॉस्ट वीक में जयपुर में आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करेगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्वस्थ मन और शरीर के लिए खेल जरूरी है। हर किसी को अपनी दिनचर्या में एक घंटा खेल के लिए अवश्य निकालना चाहिए। चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाडि़यों को खेल भावना का परिचय देने की जरूरत है।

सीएम व डीजी की जोड़ी जीती

सीएम ने बैडमिंटन कोर्ट में मैच खेलकर चैम्पियनशिप का इनॉग्रेशन किया। शो मैच सीएम व डीजी अशोक कुमार और सुनील डंग व डी जुनेजा की युगल जोड़ी के बीच खेला गया। जिसको सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व डीजी अशोक कुमार की जोड़ी ने 21-17 से जीता। इसके बाद दूसरे मैच में सीएम व डीजी अशोक कुमार की जोड़ी ने आईजी संजय गुंज्याल व उपाध्यक्ष उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन हरीश जोशी की जोड़ी को 21-18 से हराया। इस अवसर पर डीजी लॉ-एन-ऑर्डर व चीफ पैटर्न उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन अशोक कुमार ने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक होने वाली तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्टेट के 13 डिस्ट्रिक्ट से 200 से अधिक खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। चैंपियनशिप के विजेता 23 फरवरी से जयपुर में आयोजित होने वाली 44वीं नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेट के खिलाड़ी नेशनल टीम में अपना स्थान बनाकर देश का मान बढ़ा रहे हैं।

Posted By: Inextlive