देहरादून, राज्य में वेट कर रहे लोगों को अब वैक्सीनेशन में दिक्कत नहीं आएगी। स्टेट को कोविड वैक्सीन की 1.20 लाख खुराक और मिल गई हैं। इनमें एक लाख खुराक कोविशील्ड और 20 हजार कोवैक्सीन की हैं। यह वैक्सीन सभी जिलों को भेज दी गई हैं। जबकि एक दिन पहले भी कोविशील्ड की 56 हजार 570 खुराक मिली थीं।

ट्यूजडे को 12 हजार से अधिक वैक्सीनेशन

दून में ट्यूजडे को 12895 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। सुधीर पांडेय के अनुसार इसमें 4350 व्यक्तियों को पहली खुराक और 8545 को दूसरी खुराक दी जाएगी। इसके लिए जिले में में कुल 86 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। 61 सेंटर्स पर लाभाíथयों को टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

Posted By: Inextlive