DEHRADUN: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए फिर से दून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि मंडे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मंडे को सिटी में मात्र 4.8 मिमी बारिश हुई।

कुछ जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ बागेश्वर और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून के साथ ही चम्पावत, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दून में 4.8 मिमी बारिश

मंडे को दून में आंशिक रूप से बादल छाये रहे। दिन में कुछ देर धूप निकलने के बाद मैक्सिमम टेंप्रेचर 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम में कुछ हिस्सों में मामूली बारिश हुई। सिटी में कुल मिलाकर 4.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Posted By: Inextlive