Dehradun: वोट डालना एक जिम्मेदार नागरिक होने का सिंबल ही नहीं बल्कि अपने देश राज्य और शहर के उज्ज्वल भविष्य और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी है. हर किसी को अपने वोट का इस्तमाल करना चाहिए. कुछ इस ही तरह के मैसेज के साथ इन सेलेब्स ने आई नेक्स्ट के जरिए दूनाइट्स से वोट करने की अपील की है.


Back bone है youthडीआईडी फेम और स्लो मोशन डांसर राघव जुयाल का कहना है कि यूथ इस कंट्री की बैक बोन हैं, जिसे उसकी वोटिंग पावर मजबूत बनाती है। दून में इलेक्शन हैं। ऐसे में वोट डालने के लिए यूथ का आगे आना बहुत जरूरी है। हम अपने कई कामों के लिए अपनी वोटिंग आईडी यूज करते हैं। लेकिन इसका सही इस्तमाल तभी है, जब हम वोट करेंगे। आज की ज्यादातर यंग जेनरेशन हाइली एजूकेटेड है, लेकिन फिर भी वोट करने नहीं जाती। वोटिंग हमारी ताकत है, जिसे बिना बायेस्ड हुए सही कैंडिडेट के लिए यूज करना चाहिए।It's our duty


फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट अनुकृति गुसांई का कहना है कि वोटिंग सिर्फ हमारे आईडी कार्ड तक सीमित नहीं है। बल्कि ये इस बात का सुबूत है कि हम भारतीय है और इस कंट्री की बागडोर किसी पार्टी या पर्सन को सौंपने का अधिकार हमारा है। पांच सालों के बाद अब निकाय चुनाव हो रहे हैं। हमारी जेनरेशन पढ़ी-लिखी है। यह समझती है कि गवर्नमेंट क्या कर रही है। म्युनिसिपल कॉपरेशन ने कितना काम किया है। इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए आपको जो भी कैंडिडेट डिजर्विंग लगता है उसे पूरा सर्पोट करना चाहिए और उन्हें वोट देना चाहिए। क्योंकि ये हमारा शहर है और हम सभी दूनाइट्स मिल कर डिसाइड करेंगे कि इस शहर की बागडोर किसके हाथ में हो।वोट करना हमारा राइट फेमस डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिसा के मुताबिक वोट करना हमारा राइट ही नहीं हमारी ड्यूटी भी है। जिस तरह से एक एक बूंद सागर बनाती है। वैसे ही हर एक व्यक्ति की वोट एक मैनेजमेंट तैयार करता है। फिर चाहे वो मैनेजमेंट सिटी लेवल पर हो, या सेंट्रल लेवल पर। वोटिंग को एक पैशन की तरह लें.पांच साल में एक बार पूरी बाजी जनता के हाथ में आती है। जब वो डिसाइड करती है। कि आप किस कैंडिडैट को चुनना चाहते है। ऐसे में ये जरूरी है, कि बहुत सोच समझकर डिजर्विंग कैंडिटेड को अपना वोट दें। जिससे सिटी के एक अच्छा और मेहनतकश सिस्टम मिल सकें। क्योंकि जब तक सिस्टम मजबूत नहीं होगा तब तक स्ट्रक्चर भी एडवांस नहीं होगा।मेयर की जरूरत है

एक्टे्रस चित्रांशी रावत के मुताबिक, देहरादून बहुत ही खूबसूरत जगह है, इसे मेंटेन करते हुए और बेहतर बनाने के लिए हम सभी को एक अच्छे मेयर की जरूरत है। जो सिटी को एक एडवांस स्ट्रक्चर दे सकें। लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा सकें। लेकिन इस सुहाने सपने को पूरा करने के लिए आप लोगों को वोट देने की जरूरत है। इसके लिए यूथ आगे आना होगा। क्योंकि ये युवा ही है, जो आज हर चीज को बखूबी समझता है.  इसके साथ ही सभी दूनाइट्स मिलकर एक अच्छे मेयर का सिलेक्शन करें। और देहरादून को बेहतरीन सिटी बनाने में अपना योगदान दें।

Posted By: Inextlive