भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बास्केट बॉल में सिल्वर मेडल जीत कर देश को दूसरे स्थान पर दिलाई जगह

सेंट ऐंथोनी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ स्वागत, व्यापारियों ने विजय जुलूस निकाल कर मेधावी छात्रा का बढ़ाया हौसला

ALLAHABAD: पेरिस में आयोजित अंडर 17 बास्केट बॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं सेंट एंथनी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की वैशाली सिंह ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत को दूसरा स्थान दिलाया। मेडल लेकर वापस आई वैशाली का कॉलेज में जोरदार स्वागत किया गया। उधर चौक में व्यापारियों ने विजय जुलूस निकाल कर वैशाली का हौसला बढ़ाया।

अनुभव को किया साझा

कॉलेज में वैशाली के सम्मान में कार्यक्रम में उनके पिता रावेंद्र सिंह व मां विभा सिंह भी उपस्थित रहीं। बेटी की कामयाबी व सम्मान को देख वे खुशी से गदगद हो उठे। कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर बेसी ने वैशाली को माला पहना कर स्वागत किया। वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जर्मिन ने मैनेजमेंट की ओर से अभिनंदन किया। क्रीड़ा शिक्षक सोनिका गुप्ता एवं मीता विश्वास ने वैशाली को बधाई दी। कामयाबी से गदगद वैशाली इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व कॉलेज के शिक्षकों और प्रिंसिपल को दिया। पेरिस में अपने अुभवों को कॉलेज के अन्य छात्रों से वैशाली ने साझा किया। कहा कि प्रदेश ही नहीं देश से बाहर होने की वजह से वह थोड़ा नर्वस थीं। मगर, उन्हें अपने देश के नाम की फिक्र थी। लिहाजा वे देश के लिए पूरी क्षमता के साथ प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम सामने है।

Posted By: Inextlive