आप भी अगर अपने वैलेंटाइन डे को परफेक्‍ट प्‍लानिंग के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए ज्‍यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यूं तो ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस दिन को अपने स्‍वीट वैलेंटाइन के लिए खास बना सकते हैं। आइए बात करते हैं ऐसे ही चुनिंदा 5 टेक हैक्‍स के बारे में जो आपकी करेंगी इस काम में मदद।


1 . फूलों का करें इस्तेमाल कुछ चुनिंदा ऐप्स की मदद से आप बुक करा सकते हैं तरो-ताजा फूल या फूलों से सजा हुआ बुके और बकेट। महकते हुए इस तोहफे को आपको अपने मोबाइल ऐप की मदद से घर बैठे ही बुक कराना होगा अपने वैलेंटाइन के एड्रेस पर, ताकि ये ठीक समय पर उस तक पहुंच जाए और कह सके आपके प्यार को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर'। यकीन मानिए फूलों की खुशबू से महकता और इसकी ताजगी से सजा ये तोहफा आपके इस दिन को भी उतने ही प्यार से भर देगा।3 . डिनर रिजर्वेशन भी है खास तरीका


अब क्योंकि इस बार वैलेंटाइन डे पड़ रहा है रविवार जैसे दिन। ऐसे में क्या आपके मन में विचार आ रहा है अपने वैलेंटाइन के साथ किसी रोमैंटिक लंच या डिनर के लिए बाहर जाने का। इसमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। घर बैठे ही एक आसान से मोबाइल ऐप 'OpenTable' की मदद से आप बुक करा सकते हैं अपने मनपसंद होटल या रेस्तरां में टेबल। ऐसा करने से आपके टाइम की भी बचत होगी, क्योंकि आप बच जाएंगे कहीं रेस्तरां खाली न होने पर इधर-उधर भटकने के झंझट से और सुकूने से आप एंज्वाय कर सकेंगे इस दिन को।

5 . क्या दूरी बन रही है समस्या प्यार के नाम इस बेहद खास दिन पर क्या आपका वैलेंटाइन भी है आपसे काफी दूर। इसमें भी टेक गुरु करेंगे आपकी मदद। दुखी होने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट ने कई ऐसे ऐप की सुविधाएं दी हैं, जो लंबी दूरी पर आपको आपके बजट पर प्यार का इजहार करने की सहूलियत देगा। Rebtel नाम का ऐप आपको इंटरनेट फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा देगा। इस ऐप की शुरुआत पिछले महीने से ही की गई है। इसके बलावा Skype की मदद से आप वीडियो चैटिंग करके आमने-सामने से एकदूसरे को विश कर सकते हैं। इस तरह के ऐप आपके प्यार के बीच की दूरियों को खत्म कर देंगे।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma