आगरा: कमिश्नर अनिल कुमार ने शुक्रवार को ताज सुरक्षा की बैठक की। उन्होंने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों की सुरक्षा के लिए वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरा व अन्य तरीकों से गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए। ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को जारी वाहन पास का सत्यापन कराने और बिना वाहन पास के किसी भी वाहन को ताज के यलो जोन (500 मीटर की परिधि) में अनुमति नहीं देने के निर्देश उन्होंने दिए। आइजी ए। सतीश गणेश ने एसएसपी बबलू कुमार को ताज नेचर वॉक व वन क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी पहलुओं की जांच कराने के निर्देश दिए। पुलिस ताज नेचर वॉक व वन क्षेत्र में जाने वाले लोगों की भी चेकिंग करेगी। बैठक में डीएम एनजी रवि कुमार, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

खराब पडे़ हैं ताजगंज में लगे कैमरे

ताजगंज प्रोजेक्ट में 140 सीसीटीवी कैमरे ताजमहल और उस तक पहुंचने वाले मार्गो पर लगाए गए थे। यह कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। इससे सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर कैसे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेगी?

Posted By: Inextlive