एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्‍म बाहुबली 2 देखने के लिए जबर्दस्‍त भीड़ उमड़ी। सभी दर्शक फिल्‍म के दमदार सीन देखकर काफी प्रभावित हुए। हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल था कि आखिर ये सीन कैसे शूट हुए होंगे। इसमें नई वीएफएक्‍स टेक्‍नोलॉजी इस्‍तेमाल की गई है जो हॉलीवुड में भी देखने को नहीं मिलती। तो आइए हम आपको बाहुबली पार्ट 1 के वो वीएफएक्‍स सीन याद दिलाते हैं जिसे देखकर आपकी आंखे रह गईं थीं खुली।


बाहुबली की सफलता का राज उसके दमदार एक्शन है। पहली फिल्म में भी लड़ाई के मैदान में वीएफएक्स का इस्तेमाल कर कई सीन बेहतरीन बनाए गए थे।राजमाता द्वारा एक हाथ में शिवा को उठाने वाला यह सीन सबसे अच्छा माना जाता है। अब जरा यह भी देख लीजिए कि यह शूट कैसे हुआ था।राजमाता शिवगामी ने फिल्म बाहुबली 1 में कुछ इस अंदाज में इंट्री की थी। यह सीन कुछ इस तरह शूट हुआ था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari