आजकल राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कोर्ट की फटकार और लोगों की ललकार से भी कुछ समाधान नहीं निकल रहा है। लेकिन वियाग्रा की फैक्‍टरी के धुंए से किसी को शिकायत नहीं है। आसपास के लोगबाग ही नहीं कुत्‍ते भी मस्‍त हैं। हालांकि कंपनी इस बात से इनकार कर रही है लेकिन लोग खुलकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।


धुंए से मुसीबत लेकिन शिकायत नहींRT.com की एक रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज अमेरिकी दवा कंपनी वाइजर वियाग्रा बनाती है। आयरलैंड में जहां इसकी फैक्टरी है वहां के लोग इससे निकलने वाले धुंए को वायु प्रदूषण के लिए एक मुसीबत बताते हैं लेकिन इसकी शिकायत नहीं करते। धुंए के असर से महिला हो या पुरुष यहां तक कि कुत्ते भी मस्त रहते हैं। आसपास के इलाके में सब खुश नजर आते हैं।चीन में प्रदूषण के चलते स्कूली बच्चों को अंदर ही रहने की सलाहकंपनी बता रही दिलचस्प झूठ
फाइजर कंपनी में क्लीनर के तौर पर काम कर चुकीं फियोना टूमी कहती हैं कि फैक्टरी से निकले धुंए का असर पुरुषों और महिलाओं तक ही नहीं बल्कि इसके असर से कुत्ते भी मस्त घूमते रहते हैं। ऐसा लगता है वियाग्रा यहां के हवा में ही नहीं पानी में भी घुलमिल गया है। हालांकि कंपनी से इस बारे में बात करने पर वह इसे सिरे से खारिज करती है और इसे एक दिलचस्प झूठ करार देती है। कंपनी का कहना है कि वह दवा निर्माण में पर्यावरण के साथ-साथ आसपास के लोगों की सेहत का भी खयाल रखती है।


हर साल बढ़ रहा है .5 परसेंट एयर पॉल्यूशन

Posted By: Satyendra Kumar Singh