वीडियोकॉन टेलीकॉम ने उत्तर प्रदेश व बिहार में दिसंबर तक लांच होने वाले हाई-स्पीड 4जी मोबाइल सर्विस के लिए 1200 करोड़ रुपये इंवेस्ट करने की योजना बनायी है. कंपनी की इस सेवा की दर 2जी और 3जी इंटनेट सेवाओं के लिये लगने वाली दर के करीब होगी.

यूपी और बिहार वालों को मिलेगा फायदा
वीडियोकॉन टेलीकॉम ने आज यह भी कहा कि वह इन क्षेत्रों में मोबाइल उपकरणों के साथ 4जी मोबाइल इंटरनेट प्लान भी पेश करेगी. वहीं इन सर्विस एरिया में कंपनी 4जी मोबाइल इंटरनेट प्लान को मोबाइल डिवाइसेज के साथ ऑफर करेगी. वीडियोकॉन टेलीकॉम डायरेक्टर और सीइओ अरविंद बाली ने कहा, 'हमने पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के सर्विस एरिया में 2जी सर्विस लांच किया है. हम दिसंबर तक इन क्षेत्रों में 4जी सर्विस लाना चाहते हैं और इसके लिये अगले तीन साल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया जाएगा.'
68 mbps की होगी स्पीड
इसके लिए कंपनी कंसल्टिंग पार्टनर डेलॉयट व टेक्नोलॉजी पार्टनर हुवेई के साथ काम कर रही है. कंपनी ने 29 शहरों में 4जी सेवा शुरू करने के लिये दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुवेई तथा नोकिया नेटवर्क्स को प्रौद्योगिकी सहयोगी के रूप में चुना है. साथ ही डेलायट को परामर्श सहयोगी बनाया है. टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि उन्होंने भारत में 68 मेगाबिट प्रति सेकेंड का 4जी मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड हासिल कर लिया है. 1.5 mbps के स्पीड पर एक यूजर हाई डिफिनिशन की वीडियो बिना किसी बफरिंग के देख सकता है. 68 mbps के स्पीड पर एक बॉलीवुड फिल्म को 2 मिनट में डाउनलोड किया जा सकेगा.
4जी का मजा 2जी की कीमत में
बाली ने आगे कहा, 'हम 29 शहरों में 4जी मोबाइल ब्राडबैंड 2जी और 3जी की दर पर देंगे. लोग पेशकश की गयी ब्राडबैंड का उपयोग कर वॉयस काल्स कर सकेंगे.' वीडियोकॉन के पास 7 सर्विस एरिया- पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑपरेट करने का परमिट है, लेकिन यह केवल चार सर्विस एरिया में ऑपरेट कर रहा था.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari