बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन का जन्‍म 1 जनवरी 1979 को हुआ था। वह अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं। विद्या ने कई सुपरहिट फिल्‍में की हैं। जिसमें उनके कुछ किरदार यादगार बन गए। आइए देखें ऐसे ही 5 किरदारों के बारे में जो बन गई विद्या बालन की पहचान...


1. तुम्हारी सुलुसुरेश त्रिवेणी निर्देशित 'तुम्हारी सुलु', एक मध्यमवर्गीय घरेलू कामकाजी महिला सुलोचना की कहानी थी, जो अपने पति अशोक के साथ ख़ुश है। मस्त मौला सुलोचना यानी सुलु की ज़िंदगी का अगला सफ़र तब और ज़्यादा एक्साइटिंग हो जाता है जब उसे एक दिन रेडियो स्टेशन में आरे जे की नौकरी मिलती है। पर ये सब इतना साधारण नहीं होता। सुलु को नाईट रेडियो जॉकी बन कर रात के शो करने होते हैं और उसके बाद उसकी ज़िंदगी में बहुत कुछ होता है। विद्या बालन इस रोल में खूब जंची थीं। कम बजट होने के बावजूद फिल्म ने बेहतर कमाई कर ली थी। 3. बॉबी जासूस


साल 2014 में आई फिल्म 'बॉबी जासूस' ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं की। लेकिन फिल्म में विद्या के किरदार को काफी पसंद किया गया। विद्या ने इसमें एक जासूस की भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह करीब एक दर्जन से ज्यादा भेष बदलते हुए दिखीं। विद्या की एक्टिंग की यही खासियत है कि, जिस किरदार को वो निभाती हैं वह बनावटी नहीं लगता।5. डर्टी पिक्चर

साल 2011 में आई फिल्म 'डर्टी पिक्चर' को कौन भूल सकता है। फिल्म में विद्या के हॉट अवतार की चर्चा आज भी होती है। सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी इस फिल्म में विद्या ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। फिल्म के गाना 'ऊ ला..ला' तो जबर्दस्त हिट रहा। फिल्म की कामयाबी का पूरा श्रेय विद्या को ही जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari