'घनचक्‍कर' 'शादी के साइड इफेक्‍ट्स' जैसी कॉमेडी फ‍िल्‍मों में नजर आ चुकीं विद्या बालन को असल में कॉमेडी फ‍िल्‍मों से परहेज है। विद्या जानबूझकर सीरियस फ‍िल्‍में करती हैं। ऐसा कहना है खुद विद्या का। दरअसल विद्या कहती हैं कि वह उनकी हास्‍य फ‍िल्‍में बहुत ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा सकीं। इस असफलता को देखते हुए ही उन्‍होंने जानबूझकर गंभीर फ‍िल्‍मों का रुख किया है।

खुले कुछ ऐसे राज
अपने फिल्मों के चुनाव का राज खोलते हुए वह कहती हैं कि उनके फिल्मों को चुनने का नजरिया उसकी पटकथा पर निर्भर करता है। वह खुद यह बात कहती हैं कि संजीदगी उनका दूसरा नाम है। असल जिंदगी में वह बेहद संजीदा शख्स हैं। ऐसे में उनका मानना है कि संजीदा किरदार उन्हें स्वभाविक रूप से ही मिल जाते हैं। इसके साथ ही वह उन किरदारों पर फिट भी बैठती हैं।  
खुद ऐसा कहती हैं विद्या
विद्या कहती हैं कि उन्हें जितना मजा भावनात्मक फिल्मों को करने में आता है, उतना मजा किसी दूसरी शैली में नहीं आता। उन्होंने बताया कि वह हास्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी वह फिल्में सफल नहीं रहीं। ऐसे में उनका कहना है कि हास्य के फॉर्मूले को वह सही से समझ नहीं सकीं। या यूं कह लें कि हास्य किरदार को दिल से कैसे जिया जाए, यह वह समझ नहीं सकीं। उन किरदारों में वह असफल रहीं।
एक बार फिर दिखेंगी संजीदा किरदार में  
अब फिलहाल विद्या जल्द ही एक और बेहद संजीदा किरदार में नजर आने वाली हैं। 12 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में वह इस भूमिका के साथ नजर आएंगी। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में वह एक ऐसी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने शराबी पति से बहुत ज्यादा प्रताड़ित हैं और उसके जेल जाने के बाद बेहद शरीफ इमरान हाशमी के प्यार से प्यार कर बैठती हैं। उसके बाद क्या होता है जब इनका पति जेल से छूटकर आता है, इसी अधूरी कहानी को पूरा कर दिखाया गया है फिल्म में।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma