खबर है कि करण जौहर ने साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में अभिनय करने के लिए 40 करोड़ रुपये का भारी भरकम का ऑफर दिया था पर इसके बाद भी उन्होंने ना कर दिया है।

कानपुर। साउथ की मूवीज में स्टार विजय देवरकोंडा अब हिंदी फिल्ममेकर्स के लिए भी सुपरस्टार की कैटेगरी में आ चुके हैं। वजह है फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है। यही वजह है कि उनकी लेटेस्ट रिलीज डियर कॉमरेड को करण जौहर ने रिलीज होने के पहले ही खरीद लिया था। अब सुनने में आया है फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए करण ने विजय को बहुत बड़ी रकम का ऑफर दिया था।

Stunning and powerful love story! With top notch performances and exceptional music by @justin_tunes On point debut direction by @bharatkamma @TheDeverakonda is BRILLIANT as is @iamRashmika well done @MythriOfficial ! ANNOUNCING that @DharmaMovies to REMAKE this beautiful film pic.twitter.com/IRZJ7fTZ9L

— Karan Johar (@karanjohar) July 23, 2019


करोड़ों का मेहनताना
अगर मुंबई मिरर की खबर की मानें तो करण ने डियर कॉमरेड के हिंदी वर्जन में एक्टिंग करने के लिए विजय को 40 करोड़ रुपये का पेमेंट देने की पेशकश की थी। हांलाकि कहा ये भी जा रहा है कि विजय ने इस ऑफर को एक्सेपट नहीं किया है। फिलहाल लीड एक्टर्स की तलाश जारी है। भारत कम्मा के निर्देशन में तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा वाली डियर कॉमरेड में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदना ने लीड करेक्टर प्ले किए हैं।
एक ही रोल दो बार करने में नहीं है दिलचस्पी
विजय ने ने ये कहते हुए करण के प्रपोजल को ठुकरा दिया कि वह हिंदी रीमेक में अपनी पुरानी भूमिका को फिर से नहीं करना चाहते। वे  हिंदी फिल्म हीरो बनने से बेहतर एक अच्छा अभिनेता पसंद करते हैं। साथ ही  एक ही कहानी को दो बार कहने का कोई मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने पहले ही फिल्म में काफी एनर्जी लगाई है और उन्हीं भावनाओं को दोहराने की क्षमता उनमें नहीं है। ऐसा करने में उन्हें कोई एक्साइटमेंट फील नहीं होगा। एक ही काम को दोबारा करने में वे अपने छह माह और बर्बाद नहीं करना चाहते।

All the best and big success to the team of #DearComradeOnJuly26th ! Also a CLARIFICATION! No lead actors have been considered or approached for the film as yet! The planning for this lovely film is underway!

— Karan Johar (@karanjohar) July 25, 2019


पिछले दिनों खरीदे थे राइट्स
करण ने अभी पिछले दिनों ही फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के राइट्स लेने की अनाउंसमेंट की थी। बताते हैं इसके लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये दिए हैं। हांलाकि इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे विजय देवराकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बनायेंगे, पर इसके लिए कोई कास्ट फाइनल नहीं की गई है। ओरिजनल फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई थी। ये एक स्टूडेंट यूनियन लीडर और स्टेट लेवल की क्रिकेटर के बीच की इंटेन्स लव स्टोरी है।

Posted By: Molly Seth