कानपुर के बाद प्रयागराज में जुमा की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद के अवैध रूप से बने प्रयागराज स्थित मकान पर पीडीए ने बुलडोजर चलवा दिया है।

प्रयागराज (एएनआई): प्रयागराज में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के एक दिन बाद, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा, हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद' के अवैध रूप से निर्मित' आवास पर बुलडोजर चलवाकर उसे नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले पीडीए ने जावेद के मकान को तोड़ने का नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्‍हें आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा गया था। बताया जा रहा है कि प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद के मकान को तोड़ने के दौरान घर से आपत्तिजनद पोस्टर और झंडे मिले हैं।

प्रयागराज हिंसा का मास्‍टर माइंड हिरासत में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के "मास्टरमाइंड" को हिरासत में ले लिया है। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि हिंसा के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं।

#WATCH | Demolition of the "illegally constructed" residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed underway, after the Prayagraj Development Authority (PDA) earlier put a demolition notice at the residence. pic.twitter.com/p1okHrFyz7

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022

हो सकते हैं और भी मास्टरमाइंड
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया। 29 महत्वपूर्ण धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। गैंगस्टर अधिनियम और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि मामने में एआईएमआईएम के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, हम उनके खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं, लेकिन इस मामले में और भी मास्टरमाइंड हो सकते हैं।

एसएसपी ने कहा कि इस हिंसा में 70 लोगों को आरोपी बनाया गया है और 5000 से अधिक अज्ञात लोग भी आरोपियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Chandramohan Mishra