टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक कप्‍तान रहे हैं। फिलहाल यह जमाना विराट कोहली का है टीम इंडिया का यह धाकड़ कप्‍तान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है। वह समय दूर नहीं जब कोहली कप्‍तानी के नए आयाम गढ़ देंगे। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जो काम अजहर को करने में करीब 10 साल लगे थे कोहली वहां तक सिर्फ दो साल में ही पहुंच गए। देखें रिकॉर्ड...


सिर्फ एक जीत और बना देंगे रिकॉर्डमौजूदा समय में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हो चुके हैं। साल 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कोहली ने टीम की कमान संभाली और नए-नए रिकॉर्ड बनाते चले गए। कोहली ने अभी तक कुल 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 14 में जीत दर्ज की। यानी कि अगर भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरु हो रहा टेस्ट अगर भारत जीत लेता है तो कोहली के खाते में 15 जीत हो जाएंगी और वह भूतपूर्व कप्तान अजहर से आगे निकल जाएंगे। अजहर ने (1990-1999) बतौर कप्तान 47 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 14 जीत दर्ज की। वहीं कोहली को यह आंकड़ा छूने में सिर्फ दो साल लगे। सबसे ऊपर एमएस धोनी


भारत के सबसे सफल कप्तानें में महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्हें 27 में जीत मिली जबकि 18 हारे। वहीं 15 मैच ड्रा रहे। धोनी का विनिंग परसेंट 45.00 रहा।सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर

बाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 49 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 21 में जीत मिली जबकि 13 मैच हार गए। वहीं 15 मैच ड्रा पर छूटे। गांगुली का विनिंग परसेंट 42.85 रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari