साल खत्म होते-होते विराट कोहली को एक और सम्मान मिल गया। टीम इंडिया के कप्तान को विस्डन की दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

लंदन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली को विस्डन द्वारा घोषित दशक के पांच क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया गया है। कोहली के साथ, अन्य चार क्रिकेटर हैं - स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और एलेसे ​​पेरी। विस्डन ने कोहली के बारे में कहा, 'विराट समय-समय पर चुनौतियों का सामनो करने के लिए खड़े हुए हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे से लेकर इस साल बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई आखिरी टेस्ट सीरीज के बीच विराट ने 63 की औसत से रन बनाए। जिसमें 21 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।

"Since the retirement of Sachin Tendulkar and the gradual waning of MS Dhoni, no cricketer in the world has operated under such daily pressure as Kohli." | @the_topspinhttps://t.co/CrGnxWrFU0

— Wisden (@WisdenCricket) December 25, 2019


तीनों फाॅर्मेट में 50 की औसत वाले इकलौते क्रिकेटर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिनका क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में औसत 50 के पार है। यही नहीं सर्वश्रेष्ट टेस्ट क्रिकेटरों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी उनकी तारीफ की थी। कोहली को लेकर स्मिथ का कहना था, उनके (विराट) जैसा कोई नहीं है। भारतीय क्रिकेट के पिछले कुछ सालों में नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से रिटायरमेंट और एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद दुनिया में किसी भी क्रिकेटर ने इतना दबाव नहीं झेला जितना कोहली के ऊपर हैं।&

Virat Kohli this decade:
🏏 5,775 more international runs than anyone else 🤯
🏏 22 more international hundreds than anyone else 😮 pic.twitter.com/u1ZA97ARRn

— ICC (@ICC) December 24, 2019


दुनिया के बाकी क्रिकेटरों से 22 शतक अधिक
मंगलवार को ICC ने कोहली के बारे में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े पोस्ट किए, जिन्होंने इस दशक में विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, "इस दशक में विराट कोहली ने किसी अन्य क्रिकेटर की तुलना में 5,775 रन& अधिक बनाए। वहीं किसी और की तुलना में 22 अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक ठोंके।" बता दें 2019 में, कोहली ने 64.05 की औसत से सभी प्रारूपों में 2,370 रन बनाए। यह लगातार चौथी बार था कि एक कैलेंडर ईयर में 31 साल के कोहली ने दो हजार से ज्यादा रन बनाए। भारतीय कप्तान को पहले ही दशक की विस्डन टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया है। भारतीय रन-मशीन को एमएस धोनी, रोहित शर्मा और अन्य के साथ दशक की विस्डन वनडे टीम में भी जगह मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari