अपने ट्वीट्स से लोगों पर निशाना साधने वाले भूतपूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टांग खिंचाई में सौरव गांगुली को भी नहीं बख्‍शा। सहवाग ने दादा को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्‍होंने सौरव को चाइनीज पांडा बना डाला। आइए पढ़ें पूरी खबर....

गांगुली को बना दिया पांडा
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस बार ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को ट्रोल किया है। सहवाग ने गांगुली के छक्के मारने के अंदाज को मजेदार अंदाज में लोगों के सामने रखा है। वीरेंद्र सहवाग ने यह कमाल दो ट्वीट में किया है। पहले ट्वीट में उन्होंने दो पांडा की तस्वीरों को एकसाथ ट्वीट किया है और लिखा है कि जब आपका जानने वाला अपना चश्मा उतार देता है तो इस तरह नजर आता है।

When someone you know,takes their glasses off :) pic.twitter.com/77KmDwPokm

— Virender Sehwag (@virendersehwag) 3 February 2017


गांगुली की यादें ताजा
दरअसल दो पांडा की इस तस्वीर में पहले पांडा की आंखें ज्यादा खुली हुई हैं और उनके आस-पास काले घेरे भी हैं जो किसी चश्मे जैसे लग रहे हैं। दूसरी पांडा की आंखें छोटी हैं और काले घेरे भी नहीं है। सहवाग ने दूसरे ट्वीट में पांडा के इस अंदाज की व्याख्या की और इसे दादा के सिक्सर मारने वाले अंदाज से जोड़ दिया। सहवाग ने लिखा, 'दादा गांगुली और चाइनीज गांगुली। प्रिंस गांगुली की यादें ताजा हो गईं, जब वह अपनी आंखों को झपकाकर स्पिनर्स की गेंदों को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते थे।'

Dada Ganguly and Chinese Ganguly . Great memories of the Prince@SGanguly99 blinking his eyes and smashing spinners out of the stadium. https://t.co/3KyaJxJDqq

— Virender Sehwag (@virendersehwag) 3 February 2017
गांगुली का स्पिनरों की गेंद पर आंखें झपकाकर और कुछ कदम आगे निकलकर लंबे छक्के मारने का अंदाज क्रिकेट प्रेमी भूले नहीं होंगे। 1999 के वर्ल्ड कप में तो दादा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 183 रनों की पारी में 2 गेंदों को स्टेडियम के पार नदी में पहुंचा दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari