वेस्ट इंडीज के लिए फर्स्ट कप जिताने वाले वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर सर आइसैक विवियन एलेक्सेंडर रिचर्ड्स जिन्हें हम विव रिचर्डस के नाम से जानते को एक मैग्जीन की ऑन लाइन वोटिंग में वन डे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी के तौर पर सलेक्ट किया गया है.

अपने जमाने के महान क्रिकेटरों में से एक विव रिचर्ड्स को एक क्रिकेट मैग्जीन की वोटिंग में 50 लोगों की ज्यूरी ने वनडे फॉर्मेट के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल था.
ज्यूरी मेंबर्स की वोटिंग में रिचर्ड्स को 29 वोट मिले और वो फर्स्ट प्लेस पर काबिज हुए. हालाकि सबसे क्लोज फाइट दूसरे और तीसरे प्लेस के लिए सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम के बीच हुई जिनमें महज दो प्वाइंट का अंतर था. बाजी सचिन ने मारी वो नंबर टू बने और अकरम तीसरे नंबर पर आए. ज्यूरी की चौथी पसंद एडम गिलक्रिस्ट और पांचवी महेंद्र सिंह धोनी साबित हुए हैं.
पचास ज्यूरी सदस्यों में इयान चैपल, क्लाइव लॉयड, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, कमेंटेटर टोनी कोजियर, मार्क निकोलस, संजय मांजरेकर और मशहूर लेखक माइक कोवार्ड, सुरेश मेनन, माइक सेल्वे शामिल थे.  इन फेमस क्रिकेटरों, कमेंटटेरों और क्रिकेट पर लिखने वालों की मिलीजुली ज्यूरी ने रिचर्ड्स को 179 अंक दिए. सचिन को 68 और अकरम को 66 प्वॉइंट मिले. एडम गिलक्रिस्ट ने 29 अंक बटोरे, वहीं धोनी को 25 प्वॉइंट्स ही मिले.

वेस्ट इंडीज के फॉरमर अटैकिंग क्रिकेटर रहे सर विव रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैचों में 47 की एवरेज और 90 के स्ट्राइक रेट के साथ 6721 रन बनाए. जिनमें उन्होंने 11 शतक और 45 अर्धशतक जमाए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth