आप भी वास्‍तु पर विश्‍वास करते हैं। घर के कोने-कोने को वास्‍तु के हिसाब से सजाना चाहते हैं। ऐसा है तो जाहिर सी बात है कि अपने घर या दुकान की दीवारों पर लगी तस्‍वीरों को भी आपने वास्‍तु के हिसाब से ही सजाने की कोशिश की होगी। इसके लिए जरूरी है ये जानना कि कौन सी तस्‍वीरों को आपको अपने घर या दुकान में जगह देनी है और कौन सी तस्‍वीरों को नहीं लगाना है। आपने अभी तक इस बात को नजरअंदाज करके रखा है तो आइए आपको बताते हैं वास्‍तुशास्‍त्रियों की नजर से कौन सी तस्‍वीरों को आपको नहीं लगाना है अपने घर में।

1 . बहता हुआ झरना
हो सकता है कि आपने अपने घर में खूबसूरत नजारे के लिए बहते हुए झरने की तस्वीर लगाई हो। ऐसा है तो उसको फौरन हटा दीजिए। वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि बहते पानी की तस्वीर घर में हो रहे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।

3 . नटराज की तस्वीर
भगवान शिव के नाम पर कभी भी घर पर उनके नटराज स्वरूप की तस्वीर या मूर्ति मत लगाइएगा। वास्तु के हिसाब से ये विनाश का सूचक माना जाता है।

5 . डूबता हुआ जहाज
वास्तुशास्त्रियों के अनुसार डूबता हुआ जहाज आपका सौभाग्य भी साथ में ले डूबता है। ऐसे शो-पीस या तस्वीर परिवार के रिश्तों पर बुरा असर डालते हैं।

7 . महाभारत
अक्सर पूजा के नाम पर लोग अपने घर में महाभारत की तस्वीर लगाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। युद्ध से जुड़ी तस्वीर घर में तनाव और लड़ाई-झगड़े का कारण बनती है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma