इंसान हो या जानवर हर किसी में अपने बच्‍चे के प्रति ममता होती हैं। मां की भूमिका इसमें सबसे अहम होती है। पशु-पक्षियों की प्रजाति में भी मां अपने बच्‍चों को बेहद प्‍यार करती हैं। अक्‍सर ही जंगलों में मां-बच्‍चों का अनोखा प्‍यार देखने को मिलता है। कई बार इनका प्‍यार लोग कैमरे में कैद करने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में आइए आज मदर्स डे पर देखें क्‍यूट सी 'जंगली' ममता...


मुंह से बदबू! ब्रश नहीं किया ना। नाव बनी मां हमारी।कौन है? जिसने मां का दूध पिया है, चल सामने आ।ऐसे नजर रखते हैं दुश्मन पर।सो जा मेरा नन्हा लाल दुलारा सो जा।देख क्या रहा है? दिखता नहीं झील सी नीली आंखें हैं मेरे बच्चे की।यहीं रहो, उधर मत जाना।

फेसबुक के 'पापा' मार्क जुकरबर्ग का ये अंदाज नहीं देखा होगा आपनेInteresting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra