स्विस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने रविवार को नोवाक जोकोविक का करियर ग्र्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना चकनाचूर करते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह पिछले 25 सालों में यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए।


आठवीं वरीय वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से मात देते हुए बजरी पर पहला और कुल दूसरा ग्र्रैंड स्लैम खिताब जीता। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में पहला ग्र्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले वावरिंका अपने दूसरे मैच प्वाइंट पर 60वां विनर लगाते हुए 1990 में आंद्रेस गोमेज के बाद यहां खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उनकी सर्बिया के चोटी के खिलाड़ी जोकोविक के खिलाफ 21 मुकाबलों में यह चौथी जीत थी। इस हार के साथ जोकोविक का करियर स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया। यदि वह यह खिताब जीत जाते तो चारों ग्र्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाते। जोकोविक की यह 2015 में 44 मैचों में तीसरी हार थी और इसके साथ ही लगातार 28 मैच जीतने का उनका सिलसिला भी टूट गया। जोकोविक के करियर का यह 16वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था, जबकि वावरिंका दूसरी बार फाइनल खेल रहे थे।


जोकोविक इससे पहले 2012 और 2014 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन पिछले दोनों ही मौकों पर उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार जोकोविक ने नडाल की बाधा क्वार्टर फाइनल में ही पार कर ली थी, जिसके बाद उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जोकोविक और वावरिंका के बीच इससे पहले 20 भिड़ंत हो चुकी थीं, जिसमें 17 बार जोकोविक ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वावरिंका ने उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया। पहले सेट में वावरिंका दबाव में दिखे। उन्हें पहले और पांचवें गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े। जोकोविक ने 4-3 की बढ़त बना ली जिसके बाद वावरिंका ने डबल फाल्ट कर दिया। स्विस खिलाड़ी ने दसवें गेम में दो सेट प्वाइंट बचाए, लेकिन जोकोविक की सर्विस नहीं तोड़ सके। उन्होंने पहला सेट 43 मिनट तक चले मुकाबले के बाद जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में वावरिंका ने फोरहैंड पर शुरुआती विनर लगाए, लेकिन चौथे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट तब्दील नहीं कर सके। क्वार्टर फाइनल में हमवतन रोजर फेडरर को हराने वाले वावरिंका छठे गेम में एक और ब्रेक प्वाइंट नहीं बचा पाए। आठवें गेम में जोकोविक ने एक और ब्रेक प्वाइंट बचाया जिससे वावरिंका ने गुस्से में अपना रैकेट जोर से जमीन पर दे मारा। जोकोविक ने दसवें गेम में सेट गंवा दिया।

लगातार तीसरे दिन खेल रहे जोकोविक काफी थके हुए लग रहे थे और तीसरे सेट के दूसरे गेम में वावरिंका की सर्विस तोडऩे के तीन मौके उन्होंने गंवा दिए। इसके बाद अपनी सर्विस गंवाकर 4-2 से पिछड़ गए। वावरिंका ने नौवें गेम में सेट जीत लिया। बैकहैंड और फोरहैंड पर वावरिंका के विनर्स का जोकोविक के पास कोई जवाब नहीं था। चौथे सेट में जोकोविक ने 2-0 और 3-0 से बढ़त बनाई और एक समय 4-3 से आगे थे। इसके बाद वावरिंका ने 30 स्ट्रोक की रैली पर वापसी की। उन्होंने आठवें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए और बैकहैंड पर बेहतरीन स्ट्रोक के साथ जोकोविक की सर्विस तोडक़र 5-4 से आगे निकल गए। बैकहैंड पर एक और शानदार स्ट्रोक के दम पर उन्होंने जीत दर्ज की।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth