वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में तूफान और बारिश के अलावा बर्फबारी के जोरदार आसार है। इसके अलावा केरल समेत देश के कई दक्षिणी राज्‍यों में भी तूफान और भारी बारिश हो सकती है।

कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अफगानिस्तान और पूर्वी ईरान के आसपास बनकर रहे वेस्टर्न डिसटरबेंस के कारण हिमालय क्षेत्रों में खासतौर पर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाके काफी प्रभावित रहेंगे। 22 नवंबर के दिन जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में जबरदस्त आंधी तूफान, भारी बारिश और कहीं कहीं जबरदस्त बर्फबारी भी हो सकती है।

केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान केरल,, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, से लेकर लक्षद्वीप तक तमाम हिस्सों में आंधी तूफान के पूरे आसार हैं, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। यह नहीं तमिलनाडु, कराईकल और पुद्दुचेरी के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश भी हो सकती है।

असम, मेघालय ढके रहेंगे कोहरे की चादर से
सर्दियों की तेज शुरुआत के साथ ही देश के नार्थ ईस्ट राज्यों में कोहरे की घनी चादर छा जाने को बेताब है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के तमाम हिस्सों में हल्के से लेकर घना कोहरा छाया रहेगा।

Posted By: Chandramohan Mishra