देश में आज उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश के अासार हैं। जानें कहां कैसा रहेगा माैसम का मिजाज...


कानपुर। देश के अधिकांश इलाकों पर इन दिनों मानसून पूरी तरह से मेहरबान हैं। कहीं तेज हवाएं चल रहीं तो कहीं भारी बारिश हो रही है। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज उत्तर भारत में कई इलाकों में बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में भारी बारिश होगी। उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी। इसके अलावा झारखंड व बिहार के कई इलाके बिजली की चमक के साथ भारी बारिश से भीगेंगे।  मौसमी सिस्टम के कारण बिहार में बारिश के अासार


वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक यूपी के दक्षिण पूर्वी भागों पर बने मौसमी सिस्टम के कारण बिहार में बारिश की संभावना है। यह सिस्टम शुरुआत में पश्चिमी बिहार को प्रभावित करेगा। उसके बाद अन्य इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इस सिस्टम के अलावा उत्तरी बिहार से ओडिशा तक एक ट्रफ बना है। इन दोनों के प्रभाव से अनुमान है कि कुछ हिस्सों में बारिश होगी।धीरे-धीरे पटना, गया, भागलपुर, किशनगंज सहित कई इलाके भी बारिश में भीगेंगे। ये राज्य आज भारी से भारी बारिश की चपेट में रहेंगे

वहीं आज छत्तीसगढ़ , ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और में अलग-अलग स्थानों पर गरज के बिजली चमकने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। ये राज्य भारी से भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। इसके अलावा  रायलसीमा में भी आज अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश की आशंका है।

Posted By: Shweta Mishra