उत्तर भारत में आज कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। जानें आज देश के अन्य हिस्सों में कहां-कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर। दक्षिण हरियाणा और उससे सटे पूर्वोत्तर राजस्थान पर लो प्रेशर बना है। लो मानसून और करेंट में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बीच के बीच इंटरैक्शन होने से अगले 24 घंटों में उत्तर भारत में माैसम बिगड़ा रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। माैसम विभाग का अनुमान भारी बारिश से भीगेंगे ये राज्य भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बने एक साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से अगले 2-3 दिनों के दौरान गैंगेटिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं आज भी देश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश और हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है।उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार


वहीं आज हिमाचल प्रदेश में माैसम बिगड़ा रहेगा। यहां अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं गैंगेटिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी है। बिहार और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की आशंका है। 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी हवाएं

तमिलनाडु, पुदुचेरी व कराईकल के कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। सिक्किम में भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर 45-55 किमी प्रति घंटे तक की गति की हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Shweta Mishra