Weather Update Today : हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब छत्तीसगढ़ तेलंगाना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। इस दाैरान ओले गिरने की भी आशंका है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने वाली बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी कि पश्चिमी विक्षाेभ की वजह से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 16 मार्च तक पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और ओलाें के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में बढ़ते तापमान व गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी
बारिश की वजह से इन राज्यों में बढ़ते तापमान व गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 18 के बीच और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में 17 और 18 मार्च को इसी तरह की मौसम की स्थिति रहने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra