गृह मंत्री अमित शाह की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा एम्स में भर्ती ​कराया गया है। अमित शाह सांस लेने में परेशानी होने के बाद एम्स में भर्ती हुए हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया कि शनिवार को सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अमित शाह को शनिवार की रात को लगभग 11 बजे भर्ती कराया गया। उन्हें एम्स के CN टॉवर में रखा गया है जो वीवीआईपी लोगों के लिए आरक्षित है। एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया उनका इलाज कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जाती है। अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 2 अगस्त को शाह में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी
गृहमंत्री अमित शाह पिछले एक महीने पहले हुए कोरोना वायरस के बाद से बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने 2 अगस्त को उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के बार 14 अगस्त को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह डिस्चार्ज हुए थे। कोविड-19 से उबरने के कुछ दिनों के बाद 18 अगस्त को एक बार फिर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी उन्होंने सांस लेने की समस्या की शिकायत की थी।

Posted By: Shweta Mishra