पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद WBCHSE बारहवीं 2017 के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। WBCHSE की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम घोष‍ित कर द‍िए गए हैं। परिणाम की औपचारिक घोषणा के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपलोड कर द‍िया गया है। इसके अलावा अग्रणी शिक्षा पोर्टल wb12.jagranjosh.com पर भी र‍िजल्‍ट देखने की सुव‍िधा दी गई है।


सुबह 10:30 बजे डिक्लेयरWB बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट विद्यासागर भवन के रबिंद्र मिलन मंच पर  सुबह 10:30 बजे घोषित कर दिया गया है। जिससे आज परीक्षा में शामिल करीब 7,44,507 छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड में इस साल बारहवीं की परीक्षाएं 15 से 29 मार्च के बीच में आयोजित हुई थी। वहीं आज रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अलावा स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट पर भी wb12.jagranjosh.com रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
आज रहेगा अधिक लोडआज रिजल्ट के नजरिए से 30 मई का दिन बेहद खास है क्योंकि पश्चिम बंगाल सहित झारखंड, बिहार आदि राज्य बोर्ड के भी परिणाम जारी होने है। ऐसे में आज ऑफिसियल वेबसाइट्स पर अधिक लोड होने की संभावना है। ऐसे में स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए जागरण जोश की वेबसाइट wb12.jagranjosh.com पर भी सुविधा दी जा रही है। वे यहां पर ध्यानपूर्वक अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

इस आसान तरीके से देखें अपना रिजल्टपिछले साल की तुलना में पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को आसान और सरल कर दिया है। अब छात्र छात्रा इसकी पार्टनर वेबसाइट के जरिए आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।• सबसे पहले wb12.jagranjosh.com पर जाएं।• इसके बाद क्रमांक संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण डालें• अंत में ‘Submit (सबमिट)’ बटन क्लिक करेंइतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।  कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम का रिजल्ट- असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।- न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।बीते वर्ष कुछ ऐसा था परिणाम करीब 8 लाख छात्र इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को दिमाग में रखते हुए पश्चिम बंगाल बोर्ड इस साल भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर रहा है। 2016 में 7,79,453 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 679453 छात्र उतीर्ण हुए। उतीर्ण छात्रों की प्रतिशतता 83.56 फीसद थी जो 2015 से अधिक थी।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra