West Bengal Elections 2021: बंगाल चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही भाजपा ने अब केंद्रीय मंत्रियों सांसदों और अभिनेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है। तीसरे और चौथे फेज के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी टिकट सूची रविवार शाम को जारी कर दी है।

नयी दिल्ली (आईएएनएस)। West Bengal Elections 2021: भाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और अभिनेताओं को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। संग्राम की तरह लड़े जा रहे बंगाल चुनाव में पार्टी ने सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को तोलगावगे से मैदान में उतार है। इसी तरह एक्‍ट्रेस से राजनेता बनीं हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुड़ा सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव में उतारे गए कई बड़े नाम

तारकेश्वर सीट से पत्रकार और सांसद स्वपन दासगुप्ता, और अलीपुरद्वार सीट से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी विधानसभा के चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। बता दें कि एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ये नाम फाइनल किए गए हैं। कूचबिहार से लोकसभा सांसद निशिथ प्रमाणिक को दीनहाटा सीट से उतारा गया है।

तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के लिए उतारे 36 उम्‍मीदवार

भाजपा ने चुनाव के तीसरे चरण के लिए कुल 27 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जबकि चौथे चरण के लिए 36 सीटों में अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कि पश्चिम बंगाल में "पोरीबोर्तन" की लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है और भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। इस लिस्‍ट के मुताबिक भाजपा ने श्यामपुर से अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है। सोनारपुर दक्षिण से अंजना बसु, बहला पुरवा से पायल सरकार और चंडिताला विधानसभा क्षेत्र से यश दासगुप्ता चुनाव मैदान में ताल ठोकते नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे। बंगाल चुनाव का परिणाम 2 मई आएगा।

Posted By: Chandramohan Mishra