प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। यहां पर वह हुगली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वह यहां की रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी के कई प्रोजेकट का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल में हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल अब परिवर्तन का मन बना चुका है। आज पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। पिछली बार में आपको गैस कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था। आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शूरू हो रहे हैं। थोडी देर में हुगली, पश्चिम बंगाल की रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी के कई प्रोजेकट का शिलान्यास और लोकार्पण होने वाला है।

This enthusiasm and energy by all of you is sending a message from Kolkata to Delhi. Now West Bengal has made up its mind for 'poriborton' (change): Prime Minister Narendra Modi in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/usXxereJbZ

— ANI (@ANI) February 22, 2021


पश्चिम बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे
पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह जो विशेष किसान रेल शुरू की गई है, उसका लाभ आज पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों को बहुत तेजी से मिलना शुरू हो रहा है। अभी हाल ही में 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलाई गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब रेलवे को लेकर पश्चिम बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है। इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है, बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा। जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे।

This year 'rail & metro' connectivity is Centre's priority. Such work should've been done decades back & now, we should not delay- from broadening of rail lines to electrification work, money being invested in infrastructure projects: PM Narendra Modi in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/C0hUB9cueG

— ANI (@ANI) February 22, 2021
पीएम मोदी ने आज असम में शुरू किए ये प्रोजेक्ट
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम के धेमाजी के सिलापाथर में पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने धेमाजी के सिलापाथर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। इसके साथ ही यहां पर पीएम ने कई अन्य योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई है।

Posted By: Shweta Mishra