भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली गई चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियंस को उन्‍हीं की धरती पर एक भी मैच नहीं जीतने दिया जबकि दो मैच ड्रा रहे। तो आइए जानें इस ऐतिहासिक जीत के नायक कौन-कौन रहे।



2. अजिंक्य रहाणे :
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे ने भी वेस्टइंडीज में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। रहाणे ने एक शतक की बदौलत चार पारियों में कुल 243 रन बनाए।

4. आर. अश्विन :
मैन ऑफ द सीरीज रहे अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। अश्विन ने कुल चार इनिंग खेलीं जिसमें कि उन्होंने 235 रन बनाए और एक शतक भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए अश्विन ने सीरीज में 17 विकेट हासिल किए। यही नहीं अश्विन सबसे ज्यादा 6 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

5. रिद्धिमान साहा :
भारतीय टेस्ट टीम के नए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए भी यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रही। साहा ने चार इनिंग खेलकर कुल 205 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari