क्‍या आप ने कभी गाडि़यों की नंबर प्‍लेट को ध्‍यान से देखा है। तो जरूर सोचते होंगे कि इनका कलर अलग-अलग क्‍यों होता है। नंबर प्लेट और नंबरों का रंग गाड़ी में बहुत ही अहमियत रखता है। हर चीज का एक मतलब होता है। किसी गाड़ी की प्लेट काली पीली नीली या फिर सफेद होती है। इसके अलावा इसमें लिखे नंबरो का रंग भी अलग-अलग हुआ होता हैं। आइए जानते हैं नंबर प्‍लेट की कलर कोडिंग...


2- सेना के वाहनअर्मी की गाडि़यो की नंबर प्लेट ब्लैक होती है और उस पर व्हाइट कलर से नंबर लिखे होते हैं। 4- निजी वाहननिजी वाहन जो आम जनता चलाती है उसकी नंबर प्लेट व्हाइट कलर की और नंबर ब्लैक कलर के होते हैं। 6- सेल्फ ड्रिवेेन कॉमर्शियल व्हीकलसेल्फ ड्रिवेेन कॉमर्शियल व्हीकल की नंबर प्लेट ब्लैक होती है और उस पर पीले रंग से नंबर लिखे होते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra