Whatsapp घोषित रूप से दुनिया की सबसे पंसदीदा इंस्‍टैंट मैसेंजिंग ऐप है। इस ऐप पर पूरी दुनिया के करीब 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स मौजूद हैं जो हर दिन करीब 60 बिलियन मैसेज सेंड और फॉरवर्ड करते हैं। इनमें टेक्‍स्‍ट इमेज वॉयस क्लिप और वीडियो शामिल होते हैं। जब से फेसबुक ने व्‍हाट्सऐप को खरीदा है तभी से व्‍हाट्सऐप हर महीने कोई न कोई नया फीचर अपने यूजर्स को देता रहता है। पिछले साल भर के दौरान व्‍हाट्सऐप ने करीब 1 दर्जन नए फीचर जारी किए हैं जिनमें से कई फीचर्स के बारे में तो हर कोई जानता है वहीं कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन सच तो यह है कि वो बड़े ही काम के हैं। तो चलिए फटाफट जानिए और यूज कीजिए व्‍हाट्सऐप के ये 5 बेस्‍ट लेकिन हिडेन फीचर्स।

1- WhatsApp मैसेज एक घंटे बाद भी ले सकते हैं वापस

WhatsApp द्वारा हाल ही जारी और अपडेट किया गया डिलीट फॉर एवरीवन फीचर वाकई कमाल का है। दरअसल कई बार हम कुछ गलत या पर्सनल मैसेज किसी ऐसे ग्रुप में भेज देते हैं, जहां उसे भेजना नहीं चाहिए तो ऐसे में आप उस मैसेज को 4096 सेकेंड्स यानि 68 मिनट और 16 सेकेंड बाद भी व्हाट्सऐप से वापस ले सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके द्वारा भेजा गया मैसेज किसी भी दूसरे यूजर को दिखाई नहीं देगा।


टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार

 

 3- लास्ट टाइम कब थे ऑनलाइन, ऐसे छिपाएं

हर व्हाट्सऐप यूजर को अपने फ्रेंड का प्रोफाइल देखकर यह आसानी से पता चल जाता है कि वो आखिरी टाइम व्हाट्सऐप पर कब ऑनलाइन था। अब अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि कोई भी यह जान सके कि आप व्हाट्सऐप पर कब ऑनलाइन थे। ऐसा करने के लिए आपको बस छोटी सी सेटिंग्स में बदलाव करना है। सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर टैप करें। इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर लास्ट सीन ऑप्शन को डिसेबल कर दें।


बच्चे की गलती से 47 साल के लिए लॉक हो गया iPhone, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा!

 

4- फोटो और वीडियो पर लगाएं मनपसंद स्टीकर्स

व्हाट्सऐप भेजी जाने वाली हर एक फोटो और वीडियो पर मनपसंद स्टीकर लगाने का भी ऑप्शन देता है, जो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता। तो बता दें कि व्हाट्सऐप पर कोई भी तस्वीर या वीडियो भेजते वक्त उस पर किसी मनपसंद थीम या ओकेशन के मुताबिक आप उस पर कई तरह के स्टीकर्स लगा सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra