व्‍हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूजर्स के लिये कंपनी एक और नई सौगात लेकर आई है। व्‍हाट्सऐप मैसेंजर अब इस ऐप से जल्‍द ही सालाना सब्सक्रिप्शन बंद कर देगा। कंपनी का कहना है वह इस साल से अब वार्षिक सदस्यता शुल्क जो 1 डॉलर करीब 68 रुपये था को खत्म कर रही है। जिसका लाभ यूजर्स को मिलेगा।

सदस्यता शुल्क खत्म
व्हाट्सऐप कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए साल पर एक बड़ी सौगात लेकर आई है। व्हाट्सऐप कंपनी इस साल से अपना सालाना सब्सक्रिप्शन बंद करने वाली है। व्हाट्सऐप फाउंडर जैन कूम ने जर्मनी में डीएलडी कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है। जिससे अब व्हाट्सऐप यूजर्स फ्री में व्हाट्सऐप का प्रयोग कर सकेंगे। उनका कहना है कि कंपनी इस साल से अब वार्षिक सदस्यता शुल्क खत्म कर रही है। कंपनी का वार्षिक सदस्यता शुल्क 1 डॉलर (करीब 68 रुपये) था, ख्ात्म होने से युजर्स को काफी लाभ मिलेगा। भारत सहित कई देशों को एक साल तक इस ऐप के इस्तेमाल पर 0.99 डॉलर की राशि का भुगतान करना होता था। कंपनी का कहना है कि इस रेंटल से कोई खास फायदा नहीं था।

संख्या 100 करोड़ पार

जिससे इसे खत्म करने में ही भलाई थी। ऐसे में अब आने वाले हफ्तों में कंपनी द्वारा अपने ऐप के अलग-अलग वर्ज़न से इस शुल्क को हट लिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में आज दुनिया भर में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 100 करोड़ पार हो गई है। अभी बीते साल सितंबर 2015 में आई व्हाट्सऐप की एक रिपोर्ट में यह साफ हुआ था कि यूजर्स की संख्या 90 करोड़ पार कर चुकी है। यह भी साफ है कि अब व्हाट्सऐप अब फेसबुक का एक हिस्सा है जिससे अब यूजर्स इसे बिना फायदे के ही चलाया सकते हैं। यानी की यह पूरी तरह से निशुल्क हो जाएगा।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra