भले ही आज यूएई के लिए खेलते हुए स्वप्निल पाटिल सिर्फ सात रन बना कर अश्विन के शिकार बन गए पर ये उनकी लाइफ कास सबसे इमोशनल पल था और ये मैच उनकी जिंदगी का सबसे बढ़ा मैच ऐसा वो खुद कहते हैं. क्यों?


ये मैच खास है स्वप्निल पाटिल के लिए क्योंकि अजिंक्य रहाणे की तरह स्वप्निल पाटिल भी कुछ साल पहले तक मुलुंड जिमखाना की ओर से खेलने के लिए भीड़भरी लोकल ट्रेन पकडक़र उपनगर से मुंबई आया करते थे. इन दोनों ने मुंबई की ओर से अंडर-14 से लेकर अंडर-22 तक एक साथ क्रिकेट खेला. रहाणे पूर्वी उपनगर डोंबीवली से, जबकि पाटिल पश्चिम उपनगर वसई से आते थे. रहाणे का करियर जहां आगे बढ़ता गया, पाटिल को सीनियर स्तर पर मुंबई में ज्यादा मौका नहीं मिला. हालांकि वह दो बार 2000-2001 और 2004-2005 में मुंबई रणजी संभावितों में शामिल रहे. अफसोस पाटिल को टीम में नहीं चुना गया और वह मुंबई की अपार क्रिकेट प्रतिभा में कहीं खोकर रह गए. किस्मत से उन्हें एक कॉरपोरेट टीम की ओर से खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने का अवसर मिला.  वहां उन्हें यूएई की विश्व कप टीम की ओर से खेलने का मौका मिला. अब वह दुनिया की बेस्ट टीम्स के साथ यूएई की तरफ से मुकाबला कर रहे हैं.
वसई (मुंबई) के दरपाले गांव के रहने वाले यूएई के विकेटकीपर-बल्लेबाज पाटिल ने कहा कि उन्हें शनिवार को वाका में भारत के साथ खेले जाने वाले मैच का बेताबी से इंतजार था. इस मैच में उनके फ्रेंड रहाणे उनके खिलाफ खेल रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि भारत के खिलाफ मैच से पहले यूएई के शिविर में क्या माहौल रहा. उन्होंरने कहा कि हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगा रहे हैं.  सामने वाली टीम के हिसाब से हर मैच से पहले उनका टीम मैनेजमेंट अपनी रणनीति बनाता है. अब हमारे लिए भारतीय टीम के खिलाफ कोई योजना तो होगी ही. जब स्वप्निल से पूछा गया कि एक भारतीय होने के नाते यह मैच आपके लिए कितना बड़ा है? वे बोले कि वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच देखते हुए भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है. मैं एक भारतीय हूं और व्यक्तिगत तौर पर अपने देश की टीम के खिलाफ खेलना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण होगा. यह मेरी जिंदागी का सबसे बड़ा मैच है और मैं इसके लिए तैयार हूं. वे आज अजिंक्य से मुलाकात को लेकर भी काफी एक्साइटेड थे. उनका कहना है कि यह काफी मजेदार होगा. हालाकि उन्होंने माना कि उनके लिए विश्व कप का हर मैच समान रूप से महत्वपूर्ण है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth