बॉलीवुड सुपरस्‍टार अक्षय कुमार की पत्‍नी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपनी शोख चुलबुली अदाओं बड़बोलेपन और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। ट्विंकल सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उनका जन्म 29 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ था। ट्विंकल ने अभिनेता बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘बरसात’ फिल्मी दुनिया में कदम रखा। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए ट्विंकल को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला। जब फिल्‍मों में ट्विंकल की बात नहीं बनी तो उन्‍हेंने एक्टिंग को छोड़ कर अपना प्रोफेशन अपना कर अक्षय कुमार से शादी कर ली।


2- बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल अपने पिता के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं। दोनों के जन्म की तारीख 29 दिसंबर है। ट्विंकल ने फिल्मों के निर्माण में भी अपना हाथ अजमाया था। उन्होंने 2010 में ‘तीस मार खान' और 2011 में ‘पटियाला हाऊस' का निर्माण किया था। ट्विंकल एक दैनिक अखबार के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

4- 2000 में ट्विंकल खन्ना आमिर खान और फैजल खान स्टारर मेला में नजर आईं। साल 2001 ट्विंकल खन्ना के लिए सफलता लेकर आया। ट्विंकल और गोविंदा अपनी फिल्म 'जोड़ी नंबर 1' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया। हाल ही में निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ट्विंकल को ‘कुछ-कुछ होता’ है में काम करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने ने ठुकरा दिया जिसके बाद रानी मुखर्जी को लेना पड़ा।

6- 2015 में ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली किताब मिसेज फनीबोन्स मुंबई में लॉन्च की। इस मौके पर जया बच्चन, सुजैन रोशन, सोनाली बेंद्रे भी थीं। अक्षय कुमार और उनके करीबी दोस्त आमिर खान व करण जौहर के साथ डिंपल कपाडि़या ने ट्विंकल की बुक लॉन्च की थी।

8- मिसेज फनीबोन्स’नाम का प्रोडक्शन हाउस भी ट्विंकल ने खोल रखा है जिसके तहत वह कला और कॉमर्सियल दोनों फिल्मों का निर्माण करना चाहती हैं। ट्विंकल बेहद प्रतिभावान हैं। उनकी लिखी किताबें मिसेज फनी बोन्स और द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद खूब बिकी। मिसेज फनीबोन्स के लिए उन्हें क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra