साल 2015 का आज आखिरी दिन है। ऐसे में अगर हम पिछला हिसाब-किताब देखें तो इस साल भारतीयों ने अपने इनवेंस्‍टमेंट प्‍लॉन में काफी बदलाव किए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल भारतीयों में 57.25 परसेंट इनवेस्‍टर्स ने फाइनेंशियन एसेट्स में इनवेस्‍ट किया। जोकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के उलट है।


कहां हुआ बड़ा बदलावभारतीय इनवेस्टर्स फिजिकल एसेट्स जैसे कि गोल्ड एंड रियल स्टेट में इनवेस्ट करना ज्यादा पसंद करते रहे हैं। हालांकि समय के साथ इसमें घाटा नजर आता देख इन इनवेस्टर्स ने अपने प्लॉन में बदलाव कर लिया है। इनकी जगह अब फाइनेंशियल एसेट्स ने ले ली है। कार्वी प्राइवेट वेल्थ ने 2015 फाइनेंशियल ईयर की एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार फाइनेंशियल एसेट्स में फिजिकल एसेट्स के मुकाबले 19 परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडिया वेल्थ रिपोर्ट के अंतर्गत छापी गई इस रिपोर्ट में प्रत्येक भारतीय इनवेस्टर्स की संपत्ति में 8.9 परसेंट का इजाफा हुआ है। गोल्ड का भी है बड़ा मार्केट
जैसा कि गोल्ड इनवेस्टमेंट को सबसे सुरक्षित इनवेस्टमेंट माना जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से गोल्ड रेट्स में आई गिरावट ने इनवेस्टर्स को थोड़ा निराश किया है। ज्ञात हो कि इस पूरी दुनिया में इस पीली धातु का सबसे ज्यादा कंजम्शन भारत में ही होता है। भारत चीन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा गोल्ड कंज्यूमर देश बन गया है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari