इस बीच खबर है कि इंद्राणी की हिरासत 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी। आज शीना मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी उनके पूर्व पति संजीव खन्‍ना और ड्राइवर श्‍याम लाल को कोर्ट में पेश किया गया। मां की हालत देख जहां कोर्ट में मौजूद बेटी विधि रो पड़ी तो इंद्राणी के वकीलों ने पुलिस के उनके साथ रवैये को लेकर सवाल भी उठाए।

रो पड़ी विधि
आज जब अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में बाकी दो आरोपियों संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम लाल के साथ इंद्राणी मुखर्जी को अदालत में पेश किया गया तो उनकी दूसरी बेटी विधि, जिसे इंद्राणी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी ने गोद ले रखा है, अदालत में मौजूद थी। अपनी मां की हालत देख के विधि का दिल भर आया और वो रो पड़ी।

पुलिस ने मारपीट की और कानूनी सलाह भी नहीं लेने दी
इंद्राणी के वकीलों ने आज पुलिस के रवैये लेकर भी कोर्ट में शिकायत की। उनका कहना था कि बयान लेने के दौरान इंद्राणी के साथ जबरदस्ती की और उसे मारा पीटा गया। वकीलों ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि इंद्राणी के साथ करीब 80 से 90 घंटे की पूछताछ हो चुकी है लेकिन क्यों उसे एक मिनट की भी कानूनी सलाह लेने की इजाजत नहीं दी गयी।  
काफी सबूत मिले जल्द होगा पूरे केस का खुलासा
इस बीच मुबई पुलिस ने कहा है कि बेशक इंद्राणी बार बार अपने बयान बदल रही है और हत्या का आरोप अपने पूर्व पति संजीव खन्ना पर लगा रही है लेकिन पुलिस को उनके घर से वो सूटकेस जिसमें शीना की लाश के टुकड़े ले जाए गए और रायगढ़ के जंगलों से काफी सबूत मिले हैं, जिनसे केस को काफी हल करने में काफी मदद मिलेगी और जल्दी ही सारे मामले का खुलासा हो जाएगा। इसबीच इन सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस कोर्ट से इंद्राणी को अपनी कस्टडी में रखने के लिए रिमांड बढ़ाने की डिमांड कर सकती है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth