भले ही पूरी इंडस्ट्री से लेकर मीडिया तक सलमान खान के गुस्से से डरता हो लेकिन दीपिका पादुकोण को सलमान खान मासूम लगते हैं और वो इसी चाइल्ड लाइक बिहेवियर पर फिदा हैं.

शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका पादुकोण को पहला ऑफर सलमान खान की फिल्म में ही काम करने का मिला था. उस समय कुछ ऐसी सिचुएशन थी कि दीपिका वो ऑफर एक्सेप्ट नहीं कर पायीं लेकिन अब वो सलमान के साथ काम करने के लिए बिलकुल तैयार है. बल्कि ये कहना ज्यांदा सही होगा की वो बेहद बेताब हैं कि उन्हे ये मौका जाने कब मिलेगा. दीपिका का कहना है कि वो काफी यंग थी जब सलमान ने उन्हें अप्रोच किया था, इसलिए अपने आपको कैमरा पर कंफर्टेबल फील नहीं करती थीं लेकिन फिर भी वो सलमान को थैंक्स कहना चाहती हैं कि उस दौर में भी उनको दीपिका में एक एक्ट्रेस बनने की एबिलिटी नजर आयी.
 
अपने लिए फर्स्ट ऑफर देने वाले सलमान खान की दीपिका बेहद थैंकफुल हैं. अपनी फिल्म 'रामलीला' के फर्स्ट लुक की लांचिंग के दौरान दीपिका ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि वे सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम करें. दीपिका ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जल्दी ही उनके साथ कुछ अच्छा होने वाला है और उन्हें सलमान की फिल्म में काम करने का मौका मिल सकता है. एक्च्युली कुछ दिन पहले दीपिका को किसी प्रोजेक्ट में सलमान खान के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिला था और इसी दौरान दीपिका को सलमान की मासूमियत और उनका चाइल्ड  लाइक इंनोसेंट हार्ट नजर आया.

पर आपको इस बिलीव में कुछ खास नजर नहीं आ रहा, हमें तो आ रहा है. ध्यान रहे 'रामलीला' उन्हीं संजय लीला भंसाली की मूवी है जो सलमान के साथ अपनी एंबीशियस फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाना चाहते हैं. पहले भंसाली ने इस फिल्म में ऐश्वर्या को सलमान के साथ कास्ट किया था पर उन दोनों के ब्रेकअप के बाद फिल्म खटाई में पड़ गयी. सलमान और भंसाली के बीच भी 'गुजारिश' की रिलीज के समय कुछ मन मुटाव हुआ जिसके चलते खबर आयी की सलमान की जगह फिल्म  में शाहरुख काम करेंगे, पर फाइनली संजय लीला ने क्लियर कर दिया कि वो सलमान के साथ ही 'बाजीराव मस्तानी' बनायेंगे. अब भंसाली की 'रामलीला' करते करते दीपिका को सलमान अच्छे लगने लगे हैं, उनकी मासूमियत भाने लगी है, साथ में काम करने की बेचैनी बढ़ने लगी और लगने लगा है कि दोनों के साथ कुछ अच्छा होने वाला है तो क्या बाजीराव को मस्तागनी मिलने वाली है?

Posted By: Kushal Mishra