अक्‍सर खाली बैठे आपके दिमाग में भी अजीब-अजीब से सवाल आपको परेशान करते होंगे। ऐसे सवाल जिनके जवाब काफी मशक्‍कत के बाद भी आपको नहीं मिल पाते होंगे। मसलन पानी में घुलने के बाद चीनी कहां जाती है ISS क्‍या है या नए बने तालाब में मछलियां कहां से आती हैं। इस तरह के कई गूढ़ सवाल हैं जो आपके मन को कुरेदते रहते होंगे। ठीक इसी तरह एक और सवाल क्‍या आपके मन में कभी उठता है अपनी पृथ्‍वी के बारे में। वो ये कि जब आप पृथ्‍वी की तस्‍वीरों को देखते हैं तो उसके इर्द-गिर्द चक्‍कर काटते हजारों उपग्रहों में कोई भी आपको क्‍यों नहीं दिखाई देता। सोचा है कभी आपने। आइए आज देते हैं आपको आपकी पृथ्‍वी से जुड़े इसी सवाल का जवाब।


ये तस्वीरें सुलझाएंगी आपके सवाल कोइस सवाल को इस तस्वीर की मदद से समझते हैं। इंटरनेट से निकाली गई है पृथ्वी की ये अलग-अलग तरह की तस्वीरें। इन तस्वीरों को गौर से देखने के बाद ये सवाल आपके मन में पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा। ध्यान से देखिए, सभी करीब और दूर की तस्वीरों में पृथ्वी अकेली ही नजर आ रही है। वहीं हम सबको पता है कि पृथ्वी के चारों ओर हजारों उपग्रह हर वक्त चक्कर लगाते रहते हैं। इन उपग्रहों की संख्या हजार से ज्यादा भी हो सकती है। यहां 21,000 के करीब 10 सेंटीमीटर के करीब टुकड़े और 500,000 कक्षीय मलबे की टुकड़े हर वक्त चक्कर काटते रहते हैं। इसके बावजूद सामान्य तस्वीरों में वो नजर नहीं आते। आखिर क्यों...। 3. अंतरिक्ष में फैला मलबा
इन ऑब्जेक्ट्स के अलावा अंतरिक्ष में पृथ्वी के इर्द-गिर्द काफी मलबा भी बिखरा है। खास तरह की तस्वीर लेने पर ये मलबा पृथ्वी के चारों ओर ऐसे नजर आता है। इसके बावजूद ये तक चमकता हुआ हमें नॉर्मल तस्वीर में दिखाई नहीं देता। है न ये चौंकाने वाली बात कि हमारी पृथ्वी इतनी बड़ी है कि उसके चारों ओर करोड़ों की संख्या में मौजूद ये सभी चीजें हमें आसानी से दिखाई ही नहीं देतीं।


5 . इसके बावजूद आखिर इसलिए नहीं दिखते ये सब ऑब्जेक्ट्स पृथ्वी के चारों ओर इतनी तादाद में तरह-तरह के ऑब्जेक्ट्स होने के बावजूद ये सब पृथ्वी की नॉर्मल तस्वीर में नजर नहीं आते। इसका सीधा सा जवाब है कि पृथ्वी आकार में बहुत ज्यादा बड़ी है। इतनी बड़ी की ये सब चीजें उसके आसपास आसानी से नजर नहीं आएंगी। आइए पृथ्वी की विशालता और उसके आसपास घूमती चीजों को उसके आकार के इक्वेशन से समझें। Image Courtesy by scienceabc.comInteresting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma