पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को जानना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्‍यता क्‍या है जिसका जवाब उन्‍हें दे दिया गया। अब कांग्रेस जानना चाहती है कि आखिर प्रधानमंत्री की दो दो जन्‍मतिथि क्‍यों है। देखते हे कि इसका जवाब कब मिलता है।


प्रधानमंत्री मोदी की जन्मतिथि में गड़बड़ कांग्रेस ने उठाये सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए गए थे। इसका जवाब भी रविवार को मिल गया। इसके बाद अब कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि उनकी जन्म तिथि में विसंगती है। कांग्रेस के अनुसार पीएम मोदी की दो जन्म तारीखें हैं और उनमें से सही कौन सी है यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमएन कॉलेज के रजिस्टर जिसमें पीएम ने 12वीं में दाखिला लिया था उसमें उनकी जन्म की तारीख 29 अगस्त 1949 है जबकि उनके चुनावी हलफनामे में पीएम ने अपनी जन्म तिथि का कोई जिक्र नहीं किया है। दूसरी तरफ सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध उनकी जन्म तारीख 17 सितंबर 1950 है। इस दौरान गोहिल ने स्कूल रजिस्टर की प्रति भी दिखाई जिसमें पीएम के पूरे नाम के साथ जन्म तिथि लिखी हुई है। गोहिल ने इसके साथ ही यह सवाल भी उठाया कि हम जानना चाहते हैं कि अलग-अलग जन्मतिथि के पीछे कारण क्या है।आधिकारिक दस्तावेजों में क्या है जन्म की तारीख


गोहिल ने पूछा की उनके पासपोर्ट या पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में उनकी जन्मतिथि क्या है? गोहिल यहीं नहीं रूके और पीएम के 56 इंच के सीने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता को यह जानने में बिल्कुल उत्सुकता नहीं है कि पीएम की छाती 56 इंच की है, लेकिन वो ये जरूर जानना चाहती है कि पीएम की सही जन्मतिथि क्या है, उन्होंने अपनी डिग्री कहां से और कैसे ली, पीएम मोदी अपने साथ पढ़ने वाले दस छात्रों के नाम बताएं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth