वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपने खराब प्रदर्शन के बाद मिली हार के लिए गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा पर पर निशाना साधने वालों पर बिफरे विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टीम इंडिया को पांच वर्ष में मुझसे ज्यादा मैच किसी ने नहीं जिताए फिर भी एक खराब परफार्मेंस के चलते ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड को भी बुराभला कहा गया जिससे वे बेहद आहत हैं.

अनुष्का की बुराई करने वाले खुद पर शर्म करें
विश्व कप के सेमीफाइनल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए गर्लफ्रेंड और बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दोषी ठहराने वालों पर बिफरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. यह पहला मौका है जब विराट ने इस मौके पर सार्वजनिक तौर पर अपना मुंह खोला है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में विराट ने कहा, ‘एक इंसान होने के नाते मैं यही कहूंगा कि इससे मुझे काफी चोट पहुंची है. जिन लोगों ने ये बातें कही हैं और जिस तरह से कही हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.’
मैं रहा हूं बेस्ट परफॉर्मर
उन्होंने अपने प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा ‘पिछले पांच वर्षों में टीम इंडिया को मैच जिताने में मैंने जितनी मदद की है, उतनी किसी ने नहीं की. मैंने टीम में शामिल अन्य खिलाडिय़ों से ज्यादा निरंतर तरीके से प्रदर्शन किया है. मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी और ने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया है इसलिए सिर्फ एक मैच के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया से मैं व्यक्तिगत तौर पर काफी निराश हुआ हूं. बहुत से लोगों से मेरा विश्वास उठ गया है. एक तरह से यह अच्छा है. इससे पता चलता है कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं; यह मेरे नियंत्रण में नहीं है लेकिन इस तरह की प्रतिक्रियाएं सच में काफी ठेस पहुंचाने वाली हैं.’

मीडिया से भी हुए खफा
 विराट ने मीडिया के प्रति भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे कभी पता नहीं चलता कि मेरा खराब दौर कब आता है, लेकिन आप लोगों को पता चल जाता है. मेरे मामले में कहूं तो अगर मैं दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता तो मेरा फार्म खराब मान लिया जाता है, लेकिन बाकी खिलाड़ी अगर दस मैचों में से दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे फार्म में लौट आते हैं. इसलिए मैं इन सबपर ध्यान नहीं देता.
अच्छी है आरसीबी की टीम
आइपीएल की तैयारियों पर उन्होनें कहा कि हमारी टीम अच्छे स्वरूप में दिख रही है. टीम में कई नए खिलाड़ी हैं. हम जीत को लेकर काफी आश्वस्त हैं. आइपीएल टीम में दुनियाभर से खिलाड़ी होते हैं. उन्हें बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि क्या करना है. इससे कप्तान का काम आसान हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे ईडन में खेलना अच्छा लगता है. मैंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय शतक इसी मैदान में लगाया था इसलिए यह मैदान मेरे लिए खास है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth